
चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्या का किया निराकरण
जनपथ टुडे डिंडोरी 20 जुलाई।
वन ग्रामों में पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र देने के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर नेहा मारव्या और डीएफओ प्रनीत सोनकर ने विकासखंड करंजिया के विभिन्न वन ग्रामों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और वनाधिकार पत्र दिलाने के लिए आवेदन लिए।
इन शिविरों में ग्राम स्तरीय समिति, पटवारी, बीटगार्ड और सचिव द्वारा पात्र हितग्राहियों का परीक्षण किया जाएगा और उन्हें वनाधिकार पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, ग्रामीणों ने बिजली, पानी और पहुंच मार्ग की समस्याएं भी रखीं, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस तरह के शिविरों से वन ग्रामों के लोगों को अपनी समस्याएं रखने और वनाधिकार पत्र प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। साथ ही, प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं का निराकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं।