
रुसा बाईपास का औचक निरीक्षण एस डी एम देवांगन पहुंचे
जनपद टुडे डिंडोरी 22 जुलाई डिंडोरी अमरकंटक सड़क निर्माण पर रुसा बाईपास के निर्माण पर गुणवत्ता परीक्षण के लिए जिला कलेक्टर नेहा माराव्या के निर्देश पर बजाग एस डी एम राम बाबू देवांगन ने आज औचक निरीक्षण किया और कई स्थानों से सैंपल लिए। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से रुसा बाईपास निर्माण पर गुणवत्ता संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि सड़क निर्माण में निर्धारित मानकों पर निर्माण नहीं किया जा रहा और घटिया क्वालिटी की सड़क बनाई जा रही हैं।एस डी एम राम बाबू देवांगन द्वारा मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की गई और गुणवत्ता परीक्षण हेतु सैंपल को लैब में भेजा गया।