गोंगपा ने ओबीसी को 27% आरक्षण देने की माँग को लेकर मुख्यमंत्री से की भेंट

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 30 अगस्त।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. कमलेश तेकाम ने हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाक़ात कर ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने की माँग को प्रमुखता से उठाया। यह मुलाक़ात राजधानी भोपाल में आयोजित सर्वदलीय बैठक के अवसर पर हुई।

गोंगपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि ओबीसी समाज की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें 27% आरक्षण मिलना उनका संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने सरकार से अपील की कि आरक्षण को जल्द से जल्द लागू किया जाए ताकि ओबीसी वर्ग के युवाओं को शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक भागीदारी में न्याय मिल सके।

इंजी. कमलेश तेकाम ने कहा:

“गोंगपा लंबे समय से वंचित, शोषित और पिछड़े समाज के अधिकारों के लिए संघर्षरत है। हम प्रदेशभर में इस मुद्दे पर जनजागरूकता और जनआंदोलन चला रहे हैं, और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”

  • गोंगपा की प्रतिबद्धता:
  1. ओबीसी समाज को उनका हक दिलाने की लड़ाई में अग्रणी भूमिका।
  2. प्रदेश स्तर पर आरक्षण के मुद्दे पर जनचेतना अभियान।
  3. सामाजिक न्याय, समान अवसर और समावेशी विकास की दिशा में ठोस कदम।

गोंगपा का यह स्पष्ट संदेश है कि पार्टी समाज के सबसे वंचित वर्गों के हक और सम्मान की लड़ाई को कभी पीछे नहीं हटेगी। मुख्यमंत्री से हुई यह मुलाक़ात इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000