
डिंडोरी हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत, तीसरा घायल
जनपथ टुडे डिंडोरी 09 सितंबर।
भीमपार गांव के कसहा नदी के पास आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
📍 घटना सोमवार शाम करीब साढ़े पाँच बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शहपुरा से भीमडोंगरी जा रहे तीन लोग अचानक हुई तेज बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई।
⚡ हादसे में
गुलशरन झारिया पिता सुग्रीम झारिया (35 वर्ष), छत्तर सिंह धुर्वे पिता सुखलाल (35 वर्ष) दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, दर्शन झारिया पिता दादूराम (45 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका शहपुरा शासकीय अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस मौके पर पहुंची, शवों का पंचनामा कर आगे की जांच में जुटी।