
मनरेगा में फर्जीवाड़ा! ग्रामीण के नाम पर चलाई गई फर्जी हाजरी
जनपथ टुडे डिंडोरी 10 सितंबर।
ग्राम पंचायत सरहरी माल में मनरेगा कार्यों को लेकर गंभीर लापरवाही और फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ है। ग्राम निवासी त्रिलोक चौहान ने आरोप लगाया है कि उनके नाम पर फर्जी तरीके से मनरेगा जॉब कार्ड में हाजिरी चलाई गई, जबकि उन्होंने कभी भी पंचायत के किसी निर्माण कार्य में मजदूरी नहीं की।
शिकायतकर्ता के अनुसार उनका जॉब कार्ड क्रमांक MP-45-002-042-001/594 रोजगार सहायक मलिंद्र सिंह चौहान द्वारा 25 मार्च 2024 को डिलीट कर दिया गया था। लेकिन डिलीट करने से पूर्व उनके नाम पर मनरेगा कार्यों में फर्जी हाजिरी दर्ज कराई गई और भुगतान का दावा दिखाया गया।
त्रिलोक चौहान ने बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने 6 अगस्त 2025 को जिला कलेक्टर डिंडौरी से की थी, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई है। इसके बाद उन्होंने 16 अगस्त को सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित का कहना है कि यह सीधा-सीधा भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का मामला है। उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार रोजगार सहायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।
यह मामला न केवल मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी की ओर इशारा करता है, बल्कि इस तरह की अनियमितताएं ग्रामीण मजदूरों के हक और योजनाओं की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े कर रही हैं।