
मुख्य सचिव ने सेवा पखवाड़ा की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस, की समीक्षा ली
जनपथ टुडे 13 सितम्बर
मध्यप्रदेश शासन द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार 12 सितंबर को मुख्य सचिव म.प्र. शासन श्री अनुराग जैन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान जिले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सेवा पखवाड़ा के दौरान लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, वन, गृह तथा जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएँ। इन गतिविधियों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, प्रत्येक कार्यक्रम की कार्यवाही प्रतिवेदन एवं फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से शासन स्तर पर प्रेषित किए जाएँ।
अंत में कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेवा पखवाडा के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों के फोटोग्राफ, प्रतिवेदन नियमित रूप से पोर्टल पर अपलोड करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, वन मंडल अधिकारी श्री पुनीत सोनकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पाण्डेय, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव, उद्योग प्रबंधक श्रीमती राधिका कुसरो, नगर परिषद सीएमओ श्री अमित तिवारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री श्याम सिंगौर, उद्यानिकी अधिकारी, प्रबंधक ई-गर्वनेंस श्री दीपक साहू, खनिज अधिकारी श्री अशोक नागले, डॉ. ममता दीवान, श्री दिलीप कछवाहा, श्रीमती श्वेता शुक्ला, स्टेनो जसवंत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।