
“सुरक्षित यातायात – सुरक्षित डिंडौरी” का लिया गया संकल्प
जनपथ टुडे डिंडोरी,13 सितंबर।
डिंडोरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्देशन में युवाओं को सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा विशेष पहल की गई। इसी क्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 200 शिक्षकों को डाइट कार्यालय में यातायात संबंधी विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को पम्पलेट वितरण और प्रोजेक्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात संकेतों, सूचनात्मक व आदेशात्मक साइन बोर्डों की जानकारी विस्तार से दी गई।
थाना प्रभारी यातायात श्री सुभाष उईके ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए शासन की राहगीर योजना, हिट-एण्ड-रन योजना तथा कैश-लेस ट्रीटमेंट योजना की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यालयों में प्रतिमाह कम से कम एक बार यातायात शिक्षा से संबंधित कक्षा आयोजित करें, ताकि छात्र-छात्राएं नियमों के प्रति जागरूक होकर सुरक्षित जीवन जी सकें।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक डिंडोरी श्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में 8 से 22 सितंबर तक चल रहे विशेष यातायात जागरूकता अभियान का हिस्सा है। अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी यातायात श्री सुभाष उईके, सूबेदार अभिनव राय, आर. कमलेश कुमार, नेहरू युवा केंद्र से आर.पी. कुशवाहा सहित जिले के शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने “सुरक्षित यातायात – सुरक्षित डिंडोरी” का संकल्प लिया और जिले को सड़क दुर्घटनामुक्त बनाने की शपथ भी ग्रहण की।