
डिंडौरी में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दोनों चालकों की मौत
जनपथ टुडे डिंडौरी, 13 सितम्बर।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रयपुरा के पास मंडला रोड पर शनिवार शाम लगभग 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुड़की निवासी हेमंत पुशाम (24 वर्ष) कबड्डी खेलने भैंसवाही गया था और लौटते समय उसकी बाइक की टक्कर डिंडौरी से लौट रहे ओमप्रकाश, निवासी कापा थाना मेहंदवानी की बाइक से हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते यह हादसा घातक साबित हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।