
49 हजार से अधिक पद स्वीकृत, आउटसोर्स कर्मचारियों ने समायोजन की रखी मांग
जनपथ टुडे डिंडोरी 15 सितंबर।
बिजली विभाग के बाह्य श्रोत (आउटसोर्स) कर्मचारियों ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि मध्यप्रदेश बाह्य स्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन, जो भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध है, समय-समय पर आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं को शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाता रहा है।
कर्मचारियों ने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा हाल ही में 49,263 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। विभाग में कार्यरत सभी आउटसोर्स कर्मचारी कुशल (स्किल्ड) हैं, जिनके अनुभव का लाभ विभाग को मिलना चाहिए। इसलिए इन्हें विभागीय परीक्षा के माध्यम से नियमित कर 60 वर्ष तक सेवा का अवसर दिया जाए। शेष पदों पर बाद में भर्ती प्रक्रिया चलाई जाए।
कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता से निवेदन किया कि लंबे अनुभव और योग्यताओं को ध्यान में रखते हुए उनका समायोजन बिजली कंपनियों में किया जाए।