
ग्राम खारीडीह में नल–जल योजना शुरू
जनपथ टुडे डिंडोरी 19 सितंबर।
कलेक्टर नेहा मार्या के निर्देश एवं एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन के मार्गदर्शन में ग्राम खारीडीह में लंबे समय से प्रतीक्षित नल–जल योजना अब शुरू हो गई है। हालांकि, ग्रामीणों को अभी नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।
इसका प्रमुख कारण उचित एवं स्थायी बिजली आपूर्ति का अभाव है। बिजली की समस्या के चलते मोटर पंप नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रहे हैं, जिससे गांव के घरों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने शासन–प्रशासन से मांग की है कि बिजली की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए ताकि योजना का वास्तविक लाभ हर परिवार तक पहुंच सके।
वहीं, एसडीएम का कहना है कि वे इस दिशा में आवश्यक प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही ग्रामीणों को सुचारु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article
