
एक और रिश्वतखोर गिरफ्तार
जनपथ टुडे डिंडोरी 19 सितंबर।
जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण संगठन (EOW) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे जिला मुख्यालय के पुरानी बस्ती क्षेत्र में पदस्थ पटवारी रामकिशोर चावले को 4 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, ग्राम कोहका हल्का निवासी शिकायतकर्ता राजाराम बिलागर ने 11 सितंबर को पटवारी द्वारा जमीन नामांतरण के एवज में रिश्वत माँगे जाने की शिकायत EOW में दर्ज कराई थी। शिकायत सही पाए जाने पर 12 सदस्यीय टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की और आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते ही दबोच लिया।
इस कार्रवाई की खबर फैलते ही पूरे जिले में हड़कंप सा मच गया। राजस्व विभाग में सनसनी का माहौल है, वहीं किसानों और आमजन ने इस कदम को राहत भरा बताया। EOW ने आरोपी के खिलाफ धारा 7A भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।