सेवा, स्वच्छता और संगोष्ठी आयोजित कर मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म जयंती

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 26 सितंबर।

 

प्रकाश मिश्रा (डिंडोरी)

भाजपा के पितृ पुरुष श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा (SHS) – 2025’ अभियान में शामिल”एक दिन, एक घंटा, एक साथ” सहभागिता करते हुए डिंडोरी मंडल में पंडित अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक स्थल में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया। इसी क्रम में पौधारोपण कार्यक्रम नगर के वार्ड नंबर 15 श्री हनुमान मंदिर प्राचीन डिंडोरी में आयोजित किया गया जहां बड़ी संख्या में फल एवं छायादार पौधे लगाए गए।

 

स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, सहित विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई संगोष्ठी

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालने एवं उनके एकात्मक वाद पर चर्चा करते हुए उसे अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचने के उद्देश्य से संगोष्ठी का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में किया गया । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन ने कहा कि पंडित जी का जीवन अंतिम सांस तक समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा। अपने साधारण दिखने वाले व्यक्तित्व में वह असाधारण प्रतिभाओं का सागर थे। जिन्होंने केवल राष्ट्रोत्थान का विचार नहीं दिया, बल्कि उसके लिए अंत्योदय और एकात्म मानववाद जैसी अद्वितीय कार्यपद्धति का भी पथ प्रशस्त किया और यही पथ आज भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार का प्रेरणा पथ है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन चरित्र हर कार्यकर्ता को करना चाहिए आत्मसात — रानू तिवारी

संगोष्ठी सभा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जबलपुर जिला के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन चरित्र हर कार्यकर्ता को आत्मसात करना चाहिए उनकी मंशा के अनुरूप हमें अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को व्यवस्थित रूप से पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम जरूरतमंद व्यक्ति तक पार्टी की विचारधारा और उसके द्वारा जनहित में किया जा रहे कार्यों को पहुंचा सके तो यही पंडित जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने किया सभा को संबोधित

संगोष्ठी सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का बचपन संघर्षों से भरा रहा किंतु उन्होंने कभी हार नहीं मानी । पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने हमेशा कमजोर वर्गों के उत्थान के विषय में चिंतन किया आज भारतीय जनता पार्टी की जितनी भी योजनाएं धरातल पर हैं उन सबका श्रेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चिंतन को जाता है जिन्होंने एकात्म बाद और अंतिम छोर के व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए किया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर किया पुष्पांजलि अर्पित

भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नगर के मध्य डीडी मार्केट में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और उन्हें पुष्प माल्यार्पण करते हुए सादर नमन किया।

संगोष्ठी कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री सुधीर तिवारी तथा अतिथियों और पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का आभार प्रदर्शन जिला मंत्री श्रीमती सपना जैन ने किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाशचंद जैन, अशोक अवधिया, प्रदेश महामन्त्री एसटी मोर्चा सेवा पखवाड़ा सह संयोजक पंकज टेकाम ,प्रदेश कार्यसमिति समिति नरेंद्र राजपूत , पूर्व जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, वेद प्रकाश कुलस्ते प्रदेश का समिति सदस्य अजजा मोर्चा, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, मंडल प्रभारी जिला महामन्त्री सुधीर दत्त तिवारी, लक्ष्मण ठाकुर जिला उपाध्यक्ष महेश धूमकेती, पूर्व महामंत्री राजेंद्र पाठक, सुरेंद्र दुबे, महेश पाराशर,प्रभात जैन, जिला मंत्री सपना जैन वीरेंद्र बिहारी शुक्ला मंडल अध्यक्ष आशीष वैश्य, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार, जिला कार्यालय मंत्री पवन शर्मा, अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष परसराम नागेश भगीरथ उरैती, पार्षद रितेश जैन, रुपाली जैन रजनीश राय, तरुण ठाकुर नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक, अविनाश छाबड़ा दीपन खम्परिया, नीलू जैन, दीपिका भारद्वाज, शत्रुघ्न पाराशर, यशवंत तोमर, शांतनु पाठक, स्मिता अजय बर्मन गोवर्धन सरिया हरिहर पाराशर अजय कुमार प्रवीण बर्मन तारेंद्र ठाकुर द्रोपती बर्मन सुनीता नंदा सतीश कुमार साहू रोशनी साहू सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000