
नियुक्ति ही है जीवन का सहारा
जनपथ टुडे डिंडोरी 26 सितंबर।
डिंडौरी जिले के ग्रामीण अंचल से एक मामला सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत बड़झर माल की बहू नीलम विश्वकर्मा ने जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से गुहार लगाई है कि उन्हें अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए, जिससे वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें और अपने पुत्र की पढ़ाई करा सकें।
पूरा मामला
ग्राम दल्काबंधा ग्राम पंचायत बड़झर मॉल जनपद पंचायत शहपुरा, जिला डिंडौरी की निवासी हैं। नीलम विश्वकर्मा, का कहना है कि उनके ससुर दुर्गा विश्वकर्मा ग्राम पंचायत सचिव पद पर पदस्थ थे। उनकी अचानक मृत्यु दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को हो गई थी। परिवार पहले ही इस सदमे से उबर नहीं पाया था कि इसके बाद एक और बड़ी घटना ने घर की खुशियाँ छीन लीं। दरअसल नीलम के पति दुर्गेश विश्वकर्मा का भी दिनांक 21 मार्च 2025 को निधन हो गया। लगातार दो-दो दुखद घटनाओं ने इस परिवार की रीढ़ तोड़कर रख दी। परिवार की स्थिति ठीक नहीं है नीलम ने अपने आवेदन में लिखा है कि आज घर की स्थिति बेहद दयनीय है। परिवार की आय का कोई साधन नहीं है। खेती-बाड़ी इतनी नहीं कि परिवार का गुजारा हो सके। वहीं छोटे बच्चे की पढ़ाई-लिखाई और भविष्य पूरी तरह संकट में है। उन्होंने साफ कहा कि अब परिवार को सहारा देने वाला कोई नहीं बचा है और यदि शासन-प्रशासन मदद नहीं करेगा तो उनका और उनके पुत्र का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।
जिला प्रशासन से न्याय की उम्मीद
नीलम का कहना है कि उन्होंने अपनी स्थिति और हालात से जुड़ा आवेदन जिला कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंप दिया है। अब उन्हें केवल प्रशासन से न्याय की उम्मीद है। नियमों के अनुसार यदि किसी शासकीय कर्मचारी की सेवा काल में मृत्यु हो जाती है तो पात्र परिजन को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जा सकता है। नीलम विश्वकर्मा ने इसी नियम के तहत अपने आवेदन में गुहार लगाई है कि उन्हें अनुकंपा नियुक्ति का अवसर दिया जाए।