विकसित भारत विषय पर आधारित निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न

Listen to this article

विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

 

जनपथ टुडे डिंडोरी 25 सितंबर।

शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे एवं एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा के निर्देशन में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विकसित भारत थीम पर विकासखंड स्तरीय निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय शहपुरा में किया गया जिसमें विकास खंड शहपुरा के समस्त हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलो के चयनित प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रतिभागियों ने विकसित भारत 2047 के महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निबंध में लिपिबद्ध किया एवं वाद विवाद में संवाद किया।

निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में ये रहे विजेता

निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कनिष्क साहू पिता घनश्याम साहू शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शहपुरा द्वितीय स्थान कीर्ति साहू पिता खूबलाल साहू शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय करौंदी तृतीय स्थान हिमेश धुर्वे पिता केवल धुर्वे शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय नवीन शहपुरा रहे ।

वाद विवाद प्रतियोगिता में विकसित भारत विषय पर शानदार बहस करते हुए पक्ष एवं विपक्ष में प्रतिभागियों ने अपने महत्वपूर्ण तर्क रखे जिसमें प्रथम स्थान कुमारी रानू पांडे पिता खेमराज पांडे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झगरहटा द्वितीय स्थान शिवानी झारिया पिता राजेश झरिया शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा एवं तृतीय स्थान आयुष्मान बड़गैया पिता महेंद्रधर बड़गैया शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बिछिया रहे। एसडीएम शहपुरा के द्वारा समस्त विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया। सम्मानित विद्यार्थियों ने विकसित भारत 2047 के विषय में रक्षा क्षेत्र में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता आर्थिक क्षेत्र में दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था में स्थान नई शिक्षा नीति प्रधानमंत्री आवास योजना एवं विभिन्न क्षेत्र सामाजिक धार्मिक राजनेतिक खेल अंतरिक्ष विज्ञान में विकास के तर्क रखे।

ये रहे उपस्थित

एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा, बीईओ पीडी पटेल, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य डॉ डीके श्रीवास्तव, प्रशांत साहू ,अश्वनी कुमार साहू ,प्रतिभा श्रीवास्तव, विजयलक्ष्मी तिवारी ,सीमा ठाकुर ,रिचा चौरसिया, वंदना साहू ,शिवानी ,कमल नारायण श्रीवास्तव प्रतिभागियों के प्रभारी शिक्षक रोशनी साहू वीरान परस्ते सतीश पाठक मोहम्मद झरिया अकाली झारिया विजय साहू आज़ाद खान प्रजापति एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का संचालन डॉ डी के श्रीवास्तव प्रशांत साहू अश्विनी साहू ने किया निर्णायक मंडल में डीके मिश्रा प्रतिभा मिश्रा प्रधानाध्यापक एल पी झारिया रहे समस्त प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी गई।

प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000