
आदर्श महाविद्यालय की छात्राएं दे रही स्वच्छता का संदेश महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
जनपथ टुडे डिंडोरी 01 अक्टूबर।
अब स्कूलों और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्वच्छता अभियान की कमान संभाली है छात्राओं ने रैली और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से हर घर सफाई घर-घर सफाई का बीड़ा उठाया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी की छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से स्वच्छता पखवाड़ा मां नर्मदा के डेम घाट में आयोजित किया गया l छात्राओं ने कहा कि हम सभी जानते हैं भारत स्वच्छता अभियान महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है इसका उद्देश्य हर गली ,हर घर, हर शहर सुंदर एवं साफ सुथरा हो l अतः हमें इसका हिस्सा बनकर हर शहर को सुंदर और साफ सुथरा बनाना है l
स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार कोस्टा का मार्गदर्शन तथा डॉक्टर अनुपम सिंह बघेल , अमृता सिंह चौहान एवं डॉक्टर शारदा प्रसाद सिंह के सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के माध्यम से रैली निकालकर एवं नुक्कड़ नाटक कर घाट की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान से शहर को जन जागृत किया गया l