करौंदी में मां दुर्गा प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन एवं चल समारोह संपन्न

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 04 अक्टूबर 25 (प्रकाश मिश्रा) जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम करौंदी में शारदीय नवरात्रि उत्सव के उपरांत परंपरानुसार एकादशी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन चल समारोह अत्यंत धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाला गया।

चल समारोह की शुरुआत सबसे पहले शिवशक्ति चौक चौगान की प्रतिमा से हुई। इसके बाद क्रमशः स्कूल मोहल्ला समिति, आदिवासी समिति संजयनगर, फुटबॉल ग्राउंड समिति एवं बूढ़ी माई संजयनगर समिति की प्रतिमाएं भक्तों की जयकारों, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजियों के बीच आगे बढ़ीं। सभी प्रतिमाएं अपने-अपने स्थानों से चलकर सीधे श्री रूद्रेश्वर हनुमान मंदिर बस स्टैंड पहुंचीं, जहां एकत्र होकर भव्य जुलूस दशहरा मैदान फुटबॉल ग्राउंड की ओर रवाना हुआ।

 

दशहरा मैदान में राम-रावण युद्ध का मंचन किया गया। युद्ध का सजीव दृश्य देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। इसके उपरांत भगवान श्रीराम द्वारा रावण का वध और प्रतीकात्मक रावण दहन किया गया, जिसे देखने भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और मैदान में जय श्रीराम के गगनभेदी नारे गूंज उठे।

इसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पूरे ग्राम में भव्य भ्रमण कराया गया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी, पुष्प अर्पित किए और भक्ति गीतों व नृत्य के साथ विसर्जन यात्रा का स्वागत किया। पूरे ग्राम में धार्मिक उत्साह, भक्ति और उमंग का विशेष वातावरण बना रहा।
श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर माता रानी से ग्राम की सुख-समृद्धि एवं सभी के मंगल की प्रार्थना की।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000