
भावांतर योजना को लेकर कृषि उपज मंडी अधिकारी एवं भारतीय किसान संघ के मध्य हुई समन्वय बैठक, किसानो के मूलभूत जरूरतों को तत्काल निराकरण करे विभाग- जिलाध्यक्ष
जनपथ टुडे डिण्डौरी 04अक्टूबर (प्रकाश मिश्रा) :- वर्तमान में भावांतर योजना को लेकर राज्य सरकार विभाग स्तर से कार्य कर रही है जिसमें किसानों एवं व्यापारियों के साथ बैठक करके समस्याओं के निराकरण की बातचीत की जाती है ।
कृषि उपज मंडी गोरखपुर के कार्यकारी अध्यक्ष नायब तहसीलदार शैलेश गौर की अध्यक्षता में किसान वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें भावांतर योजना के बारे में विस्तार से बताया गया कि इस योजना अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी की जानी है और किसानों को लाभ देने की नीती तैयार की गई है ।
इस कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू की मुख्य अतिथि में किसानों की समस्याओ को कृषि अधिकारीयों के समक्ष रखा गया, जिसमें बीज की क्वॉलिटी, समय में बीज वितरण, ओपन मार्केट में किसानों की फसल की उचित मूल्य, रेट लिस्ट इत्यादि समस्याओ में चर्चा की गई।
किसान वार्ता में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, जिला सह मीडिया प्रमुख शारदा नामदेव,जिला उपाध्यक्ष भानसिंह मरकाम, शहपुरा तहसील अध्यक्ष प्रमोद मौर्य , डिण्डौरी तहसील अध्यक्ष खमोद चंदेल, बजाग तहसील अध्यक्ष आशाराम यादव,मनोज,दीपक सिंह धुर्वे आदि किसान उपस्थित रहे ।