
घृणित मानसिकता के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन (RSS)और ब्राह्मणों को लेकर किया गया आपत्तिजनक पोस्ट,हिन्दू संगठनों ने की कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग
जनपथ टुडे डिंडोरी 08 अक्टूबर 2025:- मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में शांत माहौल को अशांत करने के मकसद से तथाकथित घृणित विचारधारा के व्यक्ति द्वारा हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) और ब्राह्मण वर्ग को लेकर एक व्हाट्स एप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट की गईं,जिसको लेकर हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने बिना देर करते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ डिंडोरी कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए वैधानिक कारवाई की मांग की गई है।
*शिकायत पत्र में उल्लेख है:-*
हिंदूवादी संगठनों ने शिकायत पत्र में लिखा है कि सूचना प्रसारण पोर्टल वाट्सऐप के ग्रुप “न्यूज तक 86” पर दिनांक 2025 समय देर शाम 08:59 पर दिगम्बर खण्डेलकर मोबाइल नंबर 9617362548 वर्तमान निवासी वार्ड नंबर 01 सुबखार डिण्डौरी जिला डिण्डौरी म.प्र. के द्वारा उपरोक्त ग्रुप पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संगठन की छवि धूमिल करने एवं अपमानिक करने के आशय से विवादास्पद पोस्ट किया गया है, जिससे संघ संगठन के प्रति समाज का नजरिया एवं संघ पर समर्पित कार्यकर्ताओं की भावनाओं एवं सम्मान को ठेस पहुंचा है। ग्रुप में की गई पोस्ट सूचना अत्यंत असत्य होने से कानून व्यवस्था बिगड जाने जैसी परिस्थितियां निर्मित होने की प्रबल संभावना को झूठलाया नहीं जा सकता। उपरोक्त व्यक्ति द्वारा प्रकाशित सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66क के प्रावधानो का स्पष्ट उल्लंघन करता है ऐसे में उपरोक्त व्यक्ति के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाए। जिससे समाज में दूषित मानसिकता या किसी को अपमानित किये जाने के आशय से कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट न कर सके । यह पोस्ट ग्रुप में जुडे हुये पवन बर्मन द्वारा स्क्रीनशॉट लेकर संघ के लोगो को दिखाया गया है।
अतः उपरोक्त वाट्सऐप ग्रुप पर प्रकाशित विवादित पोस्ट का संज्ञान लेते हुये उचित एवं कठोर कार्यवाही किये जाने की प्रार्थना करते है।
मामला जब हिंदूवादी संगठन के लोगों को पता चला तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ लोगों में न सिर्फ नाराजगी है बल्कि उक्त व्यक्ति से सार्वजनिक रूप से वीडियो जारी कर माफी मांगने की मांग की जा रही हैं,ताकि समाज में सीधा संदेश जाए कि समाज में दूषित मानसिकता के व्यक्ति अगर हिंदूवादी संगठन के खिलाफ किसी प्रकार की दुर्भावना से ग्रसित होकर नफरत फैलाने का प्रयास करे तो कानून कड़ी कारवाई की जाए।