
छतीग्रस्त अस्पताल भवन का लोकार्पण, सांसद बोले– “मैं इंजीनियर नहीं हूं”
जनपथ टुडे डिंडोरी 10 अक्टुबर- जनपद पंचायत समनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर में छतीग्रस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
लोकार्पण के दौरान भवन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे, क्योंकि अस्पताल भवन के ऊपरी हिस्से में ताले लगे थे और बाउंड्रीवॉल पर दरारें व क्षतिग्रस्त हिस्से स्पष्ट दिखाई दे रहे थे।
सांसद कुलस्ते ने निर्माण कार्य पर उठे सवालों के जवाब में कहा
मैं इंजीनियर नहीं हूं, लेकिन अगर कोई कमी पाई गई तो उसे देखा जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग और ठेकेदार की सांठगांठ के चलते भवन का लोकार्पण जल्दबाज़ी में किया गया, जबकि भवन की स्थिति सुधार की मांग कर रही है।
वहीं विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि शासन की मंशा ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की है
निर्माण से जुड़े मुद्दों को विभागीय स्तर पर जांचा जाएगा।
फिलहाल यह सवाल बना हुआ है कि बिना निरीक्षण के क्षतिग्रस्त भवन का लोकार्पण इतनी जल्दबाज़ी में क्यों किया गया?
संवाददाता मोहम्मद रफी खान