शराब तस्करी का पर्दाफाश, सुरेन्द्र साहू व शिवम दूबे रंगे हाथ पकड़े गए

Listen to this article

उपसंपादक मोहम्मद साहिब

 

 

 

गाडासरई पुलिस ने 62 लीटर अंग्रेजी शराब और वाहन जब्त किया

जनपथ टुडे डिण्डौरी 13 अक्टूबर- थाना गाडासरई पुलिस ने रविवार की मध्यरात्रि में अवैध शराब का परिवहन करते दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों सुरेन्द्र साहू निवासी माधोपुर एवं शिवम दूबे निवासी गोरखपुर के कब्जे से लगभग ₹52,000 मूल्य की 62 लीटर अंग्रेजी शराब और एक चारपहिया वाहन जप्त किया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

डिण्डौरी पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह के निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. अमित वर्मा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सतीष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना गाडासरई पुलिस ने यह कार्रवाई की।

मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दमहेड़ी की ओर से एक सफेद वैन (क्रमांक MP52TA0601) में अवैध शराब गोरखपुर की ओर ले जाई जा रही है।

सूचना मिलते ही गाडासरई पुलिस ने गोरखपुर के आगे नाकाबंदी की। कुछ देर बाद संदिग्ध वैन दिखाई दी। पुलिस को देखकर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस दल ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया।

वाहन से 62 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

वाहन की तलाशी लेने पर 62 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछताछ में चालक सुरेन्द्र साहू ने बताया कि वह यह शराब शिवम दूबे के कहने पर बिक्री हेतु लेकर जा रहा था। दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

कानूनी कार्रवाई

गाडासरई पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 294/2025 दर्ज कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपियों को न्यायालय डिण्डौरी में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस दल की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरवर सिंह उइके, उपनिरीक्षक ध्रुव कुमार सिंह, प्रआर सत्यनारायण पटेल, प्रआर पंकज सिंह, आर आशीष लांजेवार, आर धनंजय पारधी, आर विकास, आर संदीप, प्रआर सिद्धू सिंह, तथा गवाह बुधराम मौलिया और सुभाष मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नोट:- जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 8963 976785, 9406850186

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000