मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर

Listen to this article

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश के बाद बड़ी कार्रवाई

DGP कैलाश मकवाना ने पूजा पांडे एवं 10 पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज करने के दिए निर्देश

*जनपथ टुडे डिण्डौरी 15 अक्टूबर 2025* – सिवनी हवाला लूट मामले में मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने सख्त कार्रवाई करते हुए SDOP समेत 11 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एफआईआर डकैती, अवैध रूप से रोकना, अपहरण और अपराधिक षडयंत्र के तहत दर्ज की गई है।

*आपराधिक मामला दर्ज*

जिला सिवनी हवाला धन डकैती मामले में अपराध क्रमांक 473/2025 पर थाना लखनवाड़ा में धारा बीएनएस 310(2) डकैती,126(2) गलत तरीके से रोकना,140(3) अपहरण/अपहरण,61(2) आपराधिक षडयंत्र के अंतर्गत 11 आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

*एसपी/ एडिशनल एसपी को नोटिस*

आईजी जबलपुर प्रमोद वर्मा ने सिवनी पुलिस अधीक्षक को शो कॉज नोटिस थमाया है। सवाल अब वही है जो जनता का भी है — सिवनी पुलिस स्पष्ट करे कि हवाला कांड में बरामद हुआ पैसा आखिर किसका था? आईजी प्रमोद वर्मा ने एसपी से यह भी पूछा है कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद में पारदर्शिता क्यों नहीं रही, कार्यशैली में स्पष्टता का अभाव क्यों था और बेसिक तथ्यों की जानकारी क्यों नहीं दी गई। यदि पुलिस अधीक्षक का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो सूत्रों के अनुसार इस हफ्ते के भीतर ही बड़ी कार्रवाई संभव है।

इस पूरे मामले की जांच जबलपुर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी जितेन्द्र सिंह करेगे। सिवनी कोतवाली में हवाला कारोबारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की डायरी कल ही जबलपुर पहुंच गई है। इस प्रकरण की डायरी भी जबलपुर जाएगी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000