
राजस्व, पुलिस और नगर परिषद अधिकारियों ने पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण अग्निशामक यंत्र एवं सुरक्षा सामग्री रखने के दिए निर्देश
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी 17 अक्टूबर, 2025
शुक्रवार को धार जिले के गंधवानी में साप्ताहिक बाजार के दौरान पटाखा दुकानों में हुए विस्फोट की जानकारी मिलते ही जिले के प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए डिंडौरी नगर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
एसडीएम डिंडैरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीओपी सतीश द्विवेदी, थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, नायब तहसीलदार शशांक शेण्डे तथा नगर परिषद का अमला शुक्रवार शाम उत्कृष्ट विद्यालय मैदान स्थित पटाखा दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुश्री भारती मरावी ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दो दुकानों के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखें तथा सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकान पर अग्निशामक यंत्र, रेत और पानी की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
एसडीएम ने दुकानदारों को यह भी निर्देश दिए कि बिजली के उपकरणों को दुकान के बाहर रखें, ज्वलनशील पदार्थों को पास न रखें, तथा आवश्यकता से अधिक पटाखों का भंडारण किसी भी स्थिति में न करें। साथ ही, पटाखा बाजार क्षेत्र में मुनादी कराकर लोगों को सावधान किया जाए कि वे किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लेकर दुकानों के आसपास न आएं।