
मनमानी वसूली पर ठेकेदार पर गाज
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 18 अक्टूबर— नगर परिषद डिंडोरी ने बाजार वसूली में मनमानी करने वाले ठेकेदार मेसर्स नीका ट्रेडर्स पर कार्रवाई की है। अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करते हुए अवैध वसूली की शिकायतें मिलने पर परिषद ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर ₹10,000 का जुर्माना लगाया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जारी सूचना पत्र में कहा गया है कि ठेकेदार एवं उसके कर्मचारियों द्वारा छोटे व्यापारियों से तय दर से अधिक राशि वसूली जा रही थी, जो अनुबंध की शर्तों के विपरीत है। इस पर परिषद ने सख्त चेतावनी देते हुए निर्देश दिया है कि भविष्य में ऐसी गतिविधि दोहराए जाने पर अनुबंध निरस्त कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
प्रकरण की जानकारी कलेक्टर, एसडीएम, नगर परिषद अध्यक्ष, थाना प्रभारी और राजस्व प्रभारी को भी भेजी गई है, ताकि आगे किसी भी प्रकार की अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाई जा सके। नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि शहर में मनमानी वसूली करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 8963 976785, 9406850186