
शहर एक… समस्या अनेक… कब होगा हल…?
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 18 अक्टूबर— जिला अपने अस्तित्व में आने के बाद से लेकर आज तक अपने नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पाया है। डिंडोरी नगर अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है जिला मुख्यालय नगर कम समस्याओं का अंबार ज्यादा नज़र आता है मुख्यालय के हर कोने में कोई न कोई समस्या है अपने हल होने की बाट जोह हो रही है।जिस संस्था पर इन समस्याओं की निराकरण की सबसे पहली जिम्मेदारी है वहीं नगर परिषद खुद नागरिकों के लिए एक समस्या बनी हुई है और नागरिकों में नगर परिषद को लेकर असंतोष और गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है
लगता है जनता नगर परिषद् का भी गेट बंद करके नाराजगी जताएगी और उसी का इंतजार कर रही हैं नगर परिषद् … आइए एक नज़र डालते हैं नगर के खस्ताहाल पर
- कही स्ट्रीट लाईट दिन जल रही है,तो कहीं स्ट्रीट लाइट रात में बंद।
- त्यौहार के अवसर पर भी दिन में 12 बजे तक रोड में कचरा फैला रहता है।
- अनेकों जगह पानी की समस्या बनी रहती हैं
- मुख्य मार्ग में आवारा पशु, और कांजी हाउस खाली।
- मुक्ति धाम की सफाई समाजसेवियों के द्वारा की जा रही है
- नर्मदा जी में नालों का गंदा पानी लगातार मिल रहा है
- अवैध बाजार वसूली की जा रही है। हालांकि अभी नवागत कलेक्टर ने दोषी को दंडित किया है
- सीवरेज के कारण पूरे रोड में गड्ढे हो गए हैं
- यातायात के नियमों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है।
- रोड के कई डिवाइडर लंबे समय से टूटे हुए है कोई खबर लेने वाला नहीं।
- नगर परिषद की निविदाओं में भ्रष्टाचार की खबरें है।
- मुर्गा मार्केट सब्जी मंडी में लगता हैं कोई कार्रवाई नहीं
- मुक्ति धाम का गेट टूटा हुआ है ओर वहां पर शराब और जुए जैसे कारनामे किए जाते हैं।
सरकार की योजनाओं के विपरीत कार्य किए जा रहे हैं मगर सब कुछ चंगा सी का सिलसिला जारी है। नागरिकों को बड़ी आशा है कि नवागत कलेक्टर महोदया के सख्त रवैए से नगरवासियों को समस्याओं से राहत मिलेगी और परिषद अपने दायित्वों की गंभीरता को समझेगी जन भागीदारी से डिंडोरी को समस्या मुक्त बनाएगी।
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 8963976785, 9406850186