
10 किलो गांजा जब्त, एनडीपीएस एक्ट में आरोपी गिरफ्तार
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 18 अक्टूबर— बजाग थाना बजाग पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम विक्रमपुर में एक युवक के घर के पीछे बाड़ी से 10.690 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।
पुलिस को सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि संदीप पिता बलवंत बनवासी (26 वर्ष), निवासी विक्रमपुर ने अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैध रूप से गांजे के चार पौधे लगाए हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना बजाग पुलिस टीम मौके पर पहुँची और तस्दीक की।
मौके पर चार गांजे के पौधे मिले, जिन्हें गवाहों की मौजूदगी में उखाड़कर तौला गया। कुल वजन 10.690 किलो पाया गया। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ की है।
इस कार्रवाई में सउनि रमेश कुड़ापे, प्रआर 90 शिवा पटेल, आर. 47 महेन्द्र, आर. 64 अरविंद वाटिया एवं वाहन चालक आकाश अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 8963 976785, 9406850186