कलेक्टर ने स्वास्थ्य शिविर व स्थापना दिवस तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को कड़े निर्देश

Listen to this article

उपसंपादक मोहम्मद साहिब

 

 

 

जनपथ टुडे डिंडौरी 24 अक्टूबर— कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 9 नवंबर को जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव में होने वाले स्वास्थ्य एवं दिव्यांगजन शिविर और 1 नवंबर को मनाए जाने वाले मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया गया।

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, नगर परिषद, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, शिक्षा, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, कृषि, ग्रामीण आजीविका मिशन, जनपद पंचायत तथा जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपीं। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य शिविर में आम जनता को शासकीय योजनाओं का अधिकतम लाभ और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँ।

कलेक्टर ने बताया कि इस विशाल शिविर में सभी विभाग अपनी-अपनी विभागीय गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगाएंगे, जिससे ग्रामीण नागरिक सीधे शासन की योजनाओं से जुड़ सकेंगे। उन्होंने आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होने की अपील की।

स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समय पर तैयारियां पूरी करने और शासकीय भवनों में आकर्षक रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि 100 दिवस से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से किया जाए। इसके साथ ही, लगभग 1500 लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, तहसीलदार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। अन्य एसडीएम और जनपद सीईओ अपने-अपने मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े।

नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 8963976785, 9406850186

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000