
एसडीएम रामबाबू देवांगन द्वारा लालपुर ग्राम में बगिया निरीक्षण एवं हितग्राहियों से चर्चा

उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 29 अक्टूबर— आदरणीय एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन ने ग्राम लालपुर का दौरा किया। उन्होंने “मां के नाम बगिया” के अंतर्गत चल रहे गड्ढा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया तथा हितग्राहियों से चर्चा कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
इस अवसर पर उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह सदस्यों द्वारा संचालित गतिविधियों — मुर्गी पालन, सब्जी उत्पादन तथा मुर्गा बिक्री केंद्र का भी भ्रमण किया।
एसडीएम श्री देवांगन ने समूह सदस्यों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन प्रदान किया, साथ ही आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में उनके कार्यों की सराहना की।
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 8963976785, 9406850186

