
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कमिश्नर-कलेक्टर्स से की वर्चुअल बैठक
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के लिए दिए दिशा-निर्देश
जनपथ टुडे डिंडौरी 29 अक्टूबर 2025 – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश संजीव कुमार झा ने बुधवार को प्रदेश के सभी संभाग आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (SIR) के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देना था।

बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रामप्रताप सिंह जादौन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव, श्रीमती सुरभी तिवारी और राजेश यादव ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन और पुनरीक्षण प्रक्रिया के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों को SIR की निर्धारित टाइमलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में डिंडौरी से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी. यादव, सभी ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ, मास्टर ट्रेनर और प्रभारी निर्वाचन सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में सभी आवश्यक तैयारियों और सटीकता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संचालित हो सके।
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785

