
सरपंच–सचिव की साठगांठ, सड़क हुई साफ!
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
अजगर पंचायत में 5 लाख की सड़क कागजों में बनी, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत
जनपथ टुडे डिंडोरी 30 अक्टूबर— मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले की ग्राम पंचायत अजगर में भ्रष्टाचार का एक और मामला उजागर हुआ।
हालांकि गले तक भ्रष्टाचार में डूबी अजगर पंचायत के लिए कोई नई बात नहीं है फिलहाल हम बात कर रहे है एक ऐसी गुमनाम सड़क की जो कागजों में तो बन गई है लेकिन धरातल में कोई नामों निशान नहीं है
उक्त मामले को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के सरपंच और सचिव ने शासन से मिली विकास राशि को कागजों में खर्च दिखाकर हड़प लिया, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।

ग्रामीणों, उपसरपंच और पंचों ने मिलकर कलेक्टर डिंडोरी को ज्ञापन सौंपा है और तत्काल जांच व कठोर कार्रवाई की मांग की है।
अंत्येष्टि सहायता योजना में हेराफेरी
ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि पंचायत द्वारा अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत ₹95,000 की राशि केवल पांच माह में निकाल ली गई, लेकिन यह रकम किसी भी पात्र हितग्राही तक नहीं पहुंची।
आरोप है कि सरपंच और सचिव ने यह राशि आपस में बांट ली, जिससे गरीब हितग्राहियों को सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल सका।

5 लाख की सीसी सड़क बनी कागजों में
सबसे गंभीर आरोप सीसी सड़क निर्माण को लेकर हैं। वर्ष 2024–25 में धोबी नाला से पंचायत भवन तक तीन सड़कों के निर्माण के लिए ₹5 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी।
दस्तावेजों के अनुसार, मटेरियल सप्लायर को ₹1,92,000, ₹84,000, ₹54,000 और ₹12,000 के भुगतान दर्शाए गए हैं,
लेकिन मौके पर एक इंच भी सड़क निर्माण नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि पूरी राशि सरपंच, सचिव और ठेकेदार की मिलीभगत से हड़प ली गई।
कलेक्टर से की निष्पक्ष जांच की मांग
ग्रामीणों ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।

उनका कहना है कि पंचायत स्तर पर इस तरह का भ्रष्टाचार विकास कार्यों को ठप कर रहा है और शासन की योजनाएं जनता तक नहीं पहुंच पा रहीं। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है। यदि जांच में आरोप सही पाए गए, तो सरपंच और सचिव पर निलंबन या राशि वसूली की कार्रवाई तय मानी जा रही है।
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785

