
वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में आयोजित होंगे विशेष आयोजन

वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में आयोजित होंगे विशेष आयोजन
संपादक प्रकाश मिश्रा
जनपथ टुडे डिंडौरी : 06 नवंबर, 2025
शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक जिले में वंदे मातरम और ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दृष्टिगत वर्ष भर विविध गतिविधियां चार चरणों में व्यापक रूप से आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांशु चौधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150 वीं वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय, तहसील, विकासखंड, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, शासकीय, अर्धशासकीय, विद्यालय, महाविद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गई। जिसमें बीईओ, बीआरसी, विभाग प्रमुख, पुलिस, उच्च शिक्षा विभाग, वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे वर्ष मनाया जाना है। जिसमें दिनांक को प्रथम चरणः 7 नवबंर से 14 नवम्बर 2025 तक संचालित रहेगा। जिसके अंतर्गत 7 नवंबर 2025 को कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिला मुख्यालय स्तर पर मुख्य समारोह आयोजित होगा। जिसमें सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि का स्वागत, दीप प्रज्जवलन, विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगीत का गायन, साथ ही साथ राष्ट्रगीत वंदे मातरम को भव्य स्वरूप प्रदान करने हेतु पुलिस बैंड/ स्कूल बैंड, बजाया जाएगा। इसी के साथ प्रातः 9.30 बजे जिला मुख्यालय, तहसील/विकासखंड मुख्यालय, शासकीय, अर्धशासकीय विद्यालय/महाविद्यालयों में वंदे मातरम का संपूर्ण गायन का आयोजन किया जाएगा। तदुपरांत प्रातः 10 बजे से नई दिल्ली से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधे प्रसारण किया जाएगा।
विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों एवं अन्य संस्थानों में छात्र-छात्राएँ, जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, पुलिसकर्मी, डॉक्टर एवं शिक्षक इसमें भाग लेंगे।
बैठक को संबोधित विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि “वंदे मातरम” केवल एक राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय गौरव, एकता और देशभक्ति का प्रतीक है। यह गीत देश की स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा रहा है और आज भी हर भारतीय के हृदय में देशप्रेम की भावना जगाता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले वर्षभर के कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता की भावना को और सशक्त करेंगे। श्री धुर्वे ने आगे कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि हम “वंदे मातरम” के 150 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों, ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएँ और राष्ट्रगीत के प्रति सम्मान एवं समर्पण का भाव जन-जन तक पहुँचाएँ।
8 नवम्बर 2025 को जिला पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर “वंदे मातरम” का गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, पुलिसकर्मी, डॉक्टर एवं शिक्षक आम जनता शामिल होंगे।
10 नवम्बर 2025 नगरीय निकाय नगर परिषद डिंडौरी और शहपुरा में सामूहिक गायन पुलिस बैंड बाजे के साथ राष्ट्रगीत वंदे मातरम समारोह का आयोजन होगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, स्टॉफ, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग उपस्थित रहेंगे।
बैठक में अपर कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, वर्चुअल रूप से एसडीएम बजाग, शहपुरा, समस्त जनपद पंचायत सीईओ, समस्त तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

