
सिंधी समाज ने किया इष्ट भगवान श्री झूलेलाल जी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी का विरोध – सौंपा ज्ञापन

अमित बघेल के खिलाफ विधि सम्मत धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किए जाने एवं उनकी गिरफ्तारी की मांग

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 07 नवम्बर 2025- जिला मुख्यालय में सिंधी समाज अपने आराध्य देव भगवान झूलेलाल के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से न सिर्फ आक्रोशित हैं बल्कि अभद्र टिप्पणी करने वाले क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। श्री सिंधु कल्याण समिति के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए समाज ने कहा है कि जिला रायपुर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के अराध्य देव भगवान झूलेलाल जी पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए सिंधी समाज को पाकिस्तानी कहकर सम्बोधित किया है। उक्त आपत्तिजनक टिप्पणी, आपत्तिजनक वीडियो को मोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सामाजिक बंधुओं ने देखा, सुना जो आपत्तिजनक है, जिससे सिंधी समाज की धार्मिक आस्था को गम्भीर ठेस पहुंची है, भारत देश के समस्त सिंधी नागरिक आहत हुए हैं जिससे कारण सिंधी समाज में आक्रोश व्याप्त है।
ज्ञापन में कहा गया है कि अमित बघेल द्वारा बेवजह ही हल्की ख्याति प्राप्त करने की दुर्भावना से प्रेरित होकर ऐसी अस्वीकार्य व अत्यंत निंदनीय टिप्पणी की गई है, जिससे सिंधी समाज के अराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल के प्रति आस्था एवं उनके अनुयायियों को गहरी चोट पहुंची है। इसके अलावा वायरल वीडियों में राष्ट्रभक्ति के पर्याय सिंधी समाज को पाकिस्तानी की संज्ञा देकर सिंधी समुदाय की भारतीयता और कट्टर राष्ट्रप्रेम की भावनाओं पर अत्यंत असहज, अस्वीकार्य, पीडादायी आघात पहुँचाया गया है।
सिंधी समाज का कहना है कि अमित बघेल द्वारा जानबूझ कर गलत इरादे से मस्ती लोकप्रियता की लालसा से इतनी भन्दी अपमानजनक अशोभनीय टिप्पणी आम जनमानस के मध्य कर इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया में वायरल किया गया है, जिसमें उसकी समुदाय विशेष के प्रति उनकी दुर्भावना व बेहद हल्की मानसिकता स्पष्ट दिखाई देती है।
राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सिंधी समुदाय में प्रारम्भ से ही शासन-प्रशासन सहित संविधान और कानून पर पूर्ण विश्वास और अनंत सहजता रही है, किन्तु इस व्यक्ति के विद्ध प्रभावी कार्यवाही न होने से सिंधी समुदाय असहाय महसूस कर उग्र आंदोलन की दिशा में बढने को विवश हो रहा है।
इस पत्र के माध्यम से पूज्य सिंधी पंचायत डिंडौरी आग्रह करती है कि, जोहार छत्तीसगढ़ कांति सेना प्रमुख अमित बघेल के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही कर प्रकरण कायम कर तत्काल इनकी गिरफ्तारी की जावे।


