अब कम्प्यूटर ऑपरेटरों को मिलेगा प्रभावी कलेक्टर दर पर मानदेय

Listen to this article

शासकीय शिक्षक संगठन की लम्बे समय से उठाई जा रही मांग पूरी होने के संकेत

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिंडौरी07 नवम्बर 2025- जनजातीय कार्य विभाग, जिला डिंडौरी के सहायक आयुक्त द्वारा विगत अक्टूबर माह में जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया गया है कि जनजातीय कार्य विभाग, बीईओ कार्यालयों एवं संकुल प्राचार्य शासकीय कार्यालयों में कार्यरत कुशल कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रभावी न्यूनतम मजदूरी अधिनियम प्रावधानों के अनुसार लाभ प्रदान करने की कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित करें। बता दें कि यह निर्णय लंबे समय से अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे ऑपरेटरों के लिए राहत लेकर आया है।

ज्ञात हो कि कि इन कंप्यूटर ऑपरेटरों को पिछले 13 से 15 वर्षों से मात्र ₹5000 प्रति माह के मानदेय पर कार्य कराया जा रहा था। इस विषय को शासकीय शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष रामकुमार गर्ग ने प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने संभागीय उपायुक्त जबलपुर, कलेक्टर डिंडौरी, सहायक आयुक्त डिंडौरी, विधायक के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कलेक्टर दर पर भुगतान की मांग की थी।

संगठन की लगातार पहल और मीडिया द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद आखिरकार शासन प्रशासन ने आदेश जारी कर ऑपरेटरों को कलेक्टर दर से भुगतान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। शासकीय शिक्षक संगठन ने इस निर्णय पर शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम वर्षों से सेवा दे रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों के सम्मानजनक जीवन और न्यायसंगत मेहनताना की दिशा में बड़ा कदम है।

 

 

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000