आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी में आयोजित हुआ 12 दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रशिक्षण कार्यक्रम 

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिण्डौरी 08 नवम्बर 2025- शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया था जिसका समापन 8 नवम्बर को विशिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।

ज्ञात हो कि प्रशिक्षण कार्यक्रम मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के आदेश आईटी पत्र अनुसार 27 अक्टूबर से  8 नवंबर तक निरंतर चलाया गया जिसमें छात्रों को अध्यादेश 14 (1) के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन डॉक्टर कल्पना मिश्रा ने 11 से 12 बजे तक 1 घंटे की कक्षा संचालित करवा के समस्त छात्रों को शिक्षा नीति से जागरूक करने का प्रयास किया। विज्ञान विभाग में पदस्थ मिस्टर तरुण राठौर ने भी  कक्षाएं ली और पावर पॉइंट के साथ प्रेजेंटेशन में सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम का अंतिम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय चंद्र विजय अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुशील कुमार दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रोफेसर दुबे प्रदेश के नई शिक्षा नीति के नोडल अधिकारी भी हैं इस नाते नई शिक्षा नीति के निर्माण में आपका महत्वपूर्ण योगदान है ।अपने उद्बोधन में आशीर्वाद स्वरुप नई शिक्षा नीति को विस्तार से समझाने का प्रयास किया। चॉइस बेस ग्रेडिंग सिस्टम, मल्टीडिसीप्लिनरी कोर्स, और ग्रेडिंग सिस्टम जैसे मुख्य बिंदुओं पर सारणी प्रकाश डाला साथ ही साथ छात्रों को आत्म रूप से मजबूत करते हुए चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास से भी अवगत कराया। आपने कहा आप अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निकालिए और अपने दायित्व का संपूर्ण निर्वहन कीजिए निश्चित रूप से सफलता आपके समक्ष होगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर समीर कुमार शुक्ल भी उपस्थित रहे आपने महाविद्यालय परिसर जो की मां नर्मदा नदी के किनारे बहुत ही रमणीय स्थान पर बना हुआ है उसको स्मरण करते हुए समस्त स्टाफ को अपनेपन के भाव से आशीर्वाद दिया। छात्रों को अग्रणी प्राचार्य का परिचय कराते हुए उन्होंने कहा आप गौरवशाली हैं की इतने एनर्जेटिक प्राचार्य आपके साथ हैं आप उनके अनुभव का सदुपयोग करें और अपने करियर को उज्जवल बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता और अतिथि आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार कोस्टा ने किया ।

यह कार्यक्रम मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन और पतित पावनी मां नर्मदा के आशीर्वाद के उपरांत संचालित किया गया छात्राओं ने सरस्वती पूजन और बहुत ही सुंदर भावपूर्ण स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। संपूर्ण कार्यक्रम एवं मंच संचालन  भू विज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष एवं नई शिक्षा नीति की महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉक्टर की कल्पना मिश्रा के संरक्षण और मेहनत से सफल हुआ। आज के इस कार्यक्रम के साथ-साथ लगातार 12 दिन के प्रशिक्षण में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं समस्त अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने सहभागिता प्रदान की निश्चित रूप से मध्य प्रदेश शासन के इस कार्यक्रम से नई शिक्षा नीति से छात्र रूबरू हुए होंगे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000