
छांटा में आयोजित हुआ सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम

छांटा में आयोजित हुआ सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 09 नवंबर 2025 – सरस्वती शिशु मंदिर छांटा में सप्तशक्ति संगम का भव्य आयोजन रविवार को आयोजित किया गया। सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर छंटा में अयोजित हुई कार्यशाला का प्रारम्भ भारत माता के तेलचित्र में दीप प्रज्वलन कर किया गया। सप्त संगम कार्यक्रम का आयोजन संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है जिसका उद्देश्य समाज परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन और महिला सशक्तिकरण है। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों के सार गर्वित विचार विमर्श ने उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में नगर की प्रतिष्ठित व्यवसायी भाजपा नेत्री श्रीमती सपना जैन का कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण विषय पर सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि श्रीमती आरती वैश्य ने सप्तशक्ति संगम में संकल्प कार्यक्रम संपन्न कराया जिसमें ग्राम के समस्त मातृ शक्तियों की सहभागिता रही।
सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम संघ के शताब्दी वर्ष के विषय में मुख्य वक्ता सपना जैन के द्वारा ग्राम विद्याभारती में राष्ट्र प्रेम के प्रति बच्चों में लगाव ,पढाई के साथ-साथ योगासन को जरूरी बताया ।उन्होंने कहा कि विद्या भारती का कार्य सर्वप्रथम रोशन लाल सक्सेना के द्वार प्रारम्भ किया गया । धीरे-धीरे बच्चों का बड़ा समूह तैयार हो गया । बाद में इन्हीं समूहों को विद्या मंदिर के रूप में स्थापना की गई।
बताया जाता है कि संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर सप्त संगम कार्यक्रम आगामी समय में भी निरन्तर आयोजित होंगे।
