
खनिज विभाग की टीम ने पकड़े तीन डंपर अवैध खनन एवं परिवहन का मामला

खनिज विभाग की टीम ने पकड़े तीन डंपर अवैध खनन एवं परिवहन का मामला
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 09 नवंबर 2025- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया के सख्त निर्देश के बाद खनिज विभाग की टीम अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ लगातार कार्यवाही को अंजाम देने में जुटी हुई है बावजूद इसके खनन माफियों के हौसले बुलंद हैं प्रशासन की सतत निगरानी के बाद भी जिले भर में रेत और मुरूम का अवैध उत्खनन और परिवहन बेखौफ जारी है। राजस्व विभाग और खनिज विभाग ने विगत दो दिनों में मेहद्वानी क्षेत्र में तीन डंफरो को अवैध गिट्टी का परिवहन करते पकड़ा।08 नवम्बर को एक वाहन डंपर बिना रॉयल्टी के अवैध खनिज गिट्टी का परिवहन करते पाया एवं दिनांक 9.11.25 को दो डंपर वाहनों को बिना रॉयल्टी के अवैध खनिज गिट्टी का परिवहन करते पकड़ा। तीनों वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जप्त कर मेहदवानी थाना पुलिस की सुपुर्दगी में थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।


