
जिला मुख्यालय की सड़के खाली, पुलिस की गश्त बढ़ी
गलियों और मोहल्लो में भी पुलिस की दस्तक
जनपथ टुडे, मार्च, 25,2020, आज जिला मुख्यालय की सड़के तीन बजे के बाद पूरी तरह से खाली दिखाई देने लगी, नगर के सभी प्रतिष्ठान और दुकानें बंद है, जरूरी खाद्य पदार्थो, फल, सब्जी और किराने की दुकानें निर्धारित समय पर खुली और तीन बजे के बाद पूरा बाज़ार बंद हो गया।
नर्मदा के घाटों पर भी तैनात रही पुलिस
आज चैत नवरात्रि के पहले दिन बैठकी पर नर्मदा स्नान करने वालों पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है और आज सुबह से ही घाटों पर पुलिस तैनात रही और स्नान करने वालो को वापस कर दिया।
प्रधानमंत्री द्वारा कल की गई घोषणा के बाद, आज किराना और गल्ले कि दुकानों पर अधिक भीड़ रही वहीं फल फूल की बिक्री भी खासी रही।
कीमतों पर नियंत्रण की मांग
आज सब्जी और फल आदि सामग्री की कीमत बढ़े होने की चर्चा तेज रही जहां लोगों के काम काज और धंधे कारोबार बंद है वहीं बाजार में कीमतों की वृद्धि से लोग परेशान है और प्रशासन से इसपर नियंत्रण की मांग की जा रही है।