
जनसेवा में तत्पर — डिंडौरी पुलिस की बड़ी उपलब्धि
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
पुलिस अधीक्षक डिंडौरी के मार्गदर्शन में डिंडौरी पुलिस ने 145 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए, कुल कीमत लगभग ₹26.50 लाख
जनपथ टुडे डिंडोरी 10 नवंबर— डिंडौरी पुलिस ने साइबर टीम एवं जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा पुलिस स्टाफ की मेहनत, लगन और तकनीकी दक्षता के बल पर 145 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। बरामद मोबाइल फोनों की अनुमानित कुल कीमत लगभग ₹26,50,000/- (छब्बीस लाख पचास हजार रुपये) आंकी गई है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के पर्यवेक्षण में की गई। इस दौरान साइबर सेल एवं थाना स्तर की टीमों ने मोबाइल ट्रैकिंग तकनीक, IMEI ट्रेसिंग तथा डिजिटल निगरानी का उपयोग करते हुए विभिन्न जिलों एवं राज्यों से मोबाइल फोन रिकवर किए।
रिकवरी का विवरण इस प्रकार है:
- थाना कोतवाली डिंडौरी – 48 मोबाइल
- शहपुरा – 36 मोबाइल
- समनापुर – 32 मोबाइल
- गाड़ासरई – 06 मोबाइल
- मेहंदवानी – 04 मोबाइल
- करंजिया – 10 मोबाइल
- बजाग – 09 मोबाइल
गुम मोबाइल मिलने पर आमजन के चेहरों पर खुशी झलक उठी और लोगों ने डिंडौरी पुलिस के इस सराहनीय प्रयास की हृदय से प्रशंसा की।
वर्ष 2024 से अब तक डिंडौरी पुलिस द्वारा कुल लगभग 950 गुम मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹1 करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। यह उपलब्धि जिले के नागरिकों के लिए विश्वास और राहत का प्रतीक है।
विशेष भूमिका
मोबाइल फोन की सफल बरामदगी में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के साथ-साथ तकनीकी टीम के निम्न पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही —
प्रा.आर. मुकेश प्रधान, रामरतन मार्को, लाल बहादुर सिंह, आर. श्याम तिवारी, राम सिंह, सुनील पट्टा, गोविन्द चौरे, रामनंदन सनोडिया, आर. शिवपाल, आर. रविन्द्र कुम्हरे, जगदीश प्रसाद, महेन्द्र धुर्वे एवं अरविंद वाटिया।
डिंडौरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि किसी का मोबाइल गुम हो जाए, तो तुरंत नजदीकी थाना या साइबर हेल्पलाइन में सूचना दें, ताकि शीघ्र कार्रवाई संभव हो सके।
“डिंडौरी पुलिस – जनता की सुरक्षा और विश्वास के लिए सदैव तत्पर”
📱 गुम हुए मोबाइल मिलने के लिए क्या करें?
1. CEIR पोर्टल पर जाएं।
2. “Block your lost/stolen mobile” विकल्प पर क्लिक करें।
3. FIR की कॉपी, मोबाइल की इनवॉइस और पहचान पत्र अपलोड करें।
4. मोबाइल का IMEI नंबर दर्ज करें (फोन के बॉक्स या बिल में लिखा होता है)।
5. आवेदन सबमिट करें।
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785



