एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन ने किया छात्रावासों का निरीक्षण, छात्राओं से की चर्चा

Listen to this article

एसडीएम रामबाबू देवांगन ने किया छात्रावासों का निरीक्षण

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 10 नवंबर, 2025
एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन ने सोमवार शासकीय सीनियर बालिका छात्रावास एवं जूनियर आदिवासी कन्या आश्रम चाड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की समस्त व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और छात्राओं से संवाद स्थापित किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम रामबाबू देवांगन ने भोजन की गुणवत्ता, पीने के पानी की उपलब्धता, शौचालयों की स्वच्छता, साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास परिसर की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि छात्राओं के रहने और पढ़ने का वातावरण स्वच्छ एवं सुरक्षित होना चाहिए।

एसडीएम ने छात्राओं से व्यक्तिगत रूप से बातचीत करते हुए उनकी शैक्षणिक प्रगति, अध्ययन सामग्री की उपलब्धता एवं दैनिक दिनचर्या के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने भविष्य के लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें, नियमित रूप से अध्ययन करें और अपने विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ लेकर वे अपने सपनों को साकार कर सकती हैं। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की अधीक्षिका उपस्थित रही और उन्होंने छात्रावास की वर्तमान स्थिति एवं आवश्यकताओं की जानकारी दी।

एसडीएम ने अधीक्षिका को छात्राओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000