
बसपा जिला अध्यक्ष ने की अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि में हेरा फेरी करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जिले के जनपदों में दिये गये अनुग्रह एवं अंत्येष्ठि सहायता राशि में हुये घोटाले की जांच कर कार्यवाही किये जाने के लिए सौंपा ज्ञापन

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 11 नवंबर 2025- जिले के जनपदों में सरकार की महत्तवपूर्ण योजना कर्मकार मंडल अंतर्गत मृतक के परिजनों को अनुग्रह एवं अंत्येष्ठि राशि सीधे हितग्राहियों या परिजनों के बैंक खाते में जारी किए जाने का प्रावधान किया गया है किन्तु देखा जाता है कि जिले के जनपदों के कम्प्यूटर आपरेटरों के द्वारा गरीबों को मिलने बाली राशि को बंदरबांट कर कुछ कम्प्यूटर ऑपरेटरों के द्वारा निजी एवं अन्य खातों में राशि का हस्तांतरण किया गया है जिसका ताजा उदाहरण समनापुर का है जंहा कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा मृतकों के नाम की राशि अपने खाते में डाली गई। उक्त मामले में जिला प्रशासन को लिखित शिकायत की गई है किंतु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई आरोपित कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ नहीं की गई है।
बसपा अध्यक्ष ने आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि इस प्रकार से अन्य जनपदों में भी अंत्येष्ठि एवं अनुग्रह राशि का बंदरबांट किया जा सकता है जिससे सरकार की महत्तवपूर्ण योजना से मृतक के परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि में भ्रष्टाचार की संभावनाएं बढ़ सकती हैं लआरोप हैं कि जिन लोगों को अनुग्रह या अन्त्येष्टि सहायता राशि दी गई है उसमें भी जमकर कमीशनखोरी कर राशि खाते में डाली गई ।
बसपा अध्यक्ष ने इस गंभीर मामले की जांच करा कर दोषी कम्प्यूटर ऑपरेटरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

