सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर निकाली गई रन फॉर यूनिटी

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिण्डोरी 12 नवम्बर 2025 :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश भर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती मनाई गई। डिंडोरी मुख्यालय में भी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एक भारत आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम के तहत विशाल यूनिटी मार्च रैली निकाली गई । रैली डिंडोरी नगर के अवंती बाई चौक से प्रारंभ होकर नगर से होते हुए बिरसा मुंडा स्टेडियम में सभा के रूप में संपन्न हुई। इस यूनिटी मार्च में बड़ी संख्या में युवा युवती, समाजसेवी ,जनप्रतिनिधि हाथों में तिरंगा लिए देश भक्ति के गीत गाते शामिल हुए।

कार्यक्रम में शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने कार्यकम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए,सरदार बल्लभ भाई पटेल के कार्यकाल को याद किया और कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल को पूरा देश मानता है। उन्होंने इस पदयात्रा को उन राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो देश को तोड़ने का काम कर रही हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत को शसक्त और मजबूत करने का प्रयास किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के जिला संयोजक लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।

उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र राजपूत, वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद पाठक, सुरेंद्र कुमार दुबे, मनोहर ठाकुर, जिला महामंत्री सुधीर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष महेश धूमकेती, राजेंद्र प्रसाद दुबे, जय सिंह राजपूत, जिला मंत्री नरवदिया मरकाम, अंजू ब्यौहार, मंडल अध्यक्ष आशीष वैश्य, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राकेश सिंह परस्ते, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश छाबड़ा, पार्षद हरिहर पाराशर, शत्रुघ्न पाराशर, अजय स्मिता बर्मन, पूर्व मंडल महामंत्री चंद्रशेखर नायक, मंडल महामंत्री भागीरथ उरैती, तरुण ठाकुर,नीलू जैन, अमित बर्मन, शांतनु पाठक, कान्हा शर्मा, रमेशचंद्र राठौर, नरेश चंदेल सहित बड़ी संख्या में नागरिकों की मौजूदगी रही।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000