
जनजाति गौरव यात्रा का बजाग में हुआ भव्य स्वागत- एसडीएम रामबाबू देवांगन के मार्गदर्शन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिण्डौरी 14 नवम्बर 2025 — भगवान विरसा मुण्डा की 150 वी जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव यात्रा का आगमन जनपद पंचायत बजाग में हुआ। गौरव यात्रा के आगमन पर जनप्रतिनिधियों जिला अध्यक्ष भाजपा चमरू सिंह नेताम,जनपद अध्यक्ष बजाग मण्डल अध्यड बजाग भाजपा एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व खण्ड स्तरीय कार्यालय अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यालय के छात्रछात्राओं यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान रैली भी निकाली गई। रैली जनपद कार्यालय से नगर भ्रमण करते हुए भगवान बिरसा मुण्डा के जयकारों के साथ कार्यक्रम स्थल ग्राम पंचायत भवन बजाग रैयत पहुंची।

कार्यक्रन के प्रारंभ में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा की छायाचित्र में दीप प्रज्जवलित कर पूजन अर्चन किया गया। पूजा अर्चना के बाद विद्यालय के छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगीत म.प्र. गायन उपरांत अतिथि वंदन स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मंचाशीन जनप्रतिनिधियों ने भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन चरित्र पर सभा को संबोधित किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियो के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बजाग में भर्ती मरीजो के स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए फल वितरण किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से खण्ड स्तरीय कार्यालय प्रमुखो की भूमिका सराहनीय रही।
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785




