
डिंडौरी में रितु स्वीट्स पर छापामार कार्रवाई 8 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

डिंडौरी में रितु स्वीट्स पर छापामार कार्रवाई 8 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
संपादक प्रकाश मिश्रा
जनपथ टुडे डिंडौरी 14 नवंबर, 2025-
जिले में गैस वितरण नियमों के पालन को लेकर आपूर्ति विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। आज रितु स्वीट्स एवं भोजनालय में सहायक आपूर्ति अधिकारी शमीम ख़ान तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नितिन जायसवाल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के स्वामी खेमकरण ठाकुर द्वारा घरेलू उपयोग के 8 एलपीजी सिलेंडरों का व्यावसायिक प्रयोजन हेतु उपयोग किया जाना पाया गया, जो नियमों का उल्लंघन है।
मौके पर ही सभी 8 घरेलू गैस सिलेंडरों को जब्त कर डिंडौरी इंडेन गैस एजेंसी के सुपुर्द किया गया। साथ ही द्रविकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनियम आदेश, 2000 के प्रावधानों के तहत संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
आपूर्ति विभाग ने कहा है कि घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है, और आगे भी ऐसे मामलों में कठोर कार्यवाही की जाएगी।


