
ऑपरेशन मुस्कान विशेष अभियान – शाहपुर पुलिस ने बढ़ाई छात्राओं में सुरक्षा और जागरूकता

पुलिस ने बढ़ाई छात्राओं में सुरक्षा और जागरूकता

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडोरी 21 नवम्बर 2025- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क़स्बा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान का आयोजन किया गया। विद्यालय में बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा की जानकारी प्रदान की गई। 1नवंबर से 30 नवम्बर 2025 तक ” मुस्कान विशेष अभियान” चलाया जा रहा है!इसका उदेश्य बालिकाओं को सुरक्षा, अधिकार के साथ आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम में एसडीओपी शहपुरा अजय तिवारी,एवं एएसपी, अभय वर्मा के द्वारा छात्र छात्राओं को महिला संबंधी अपराध और मानव तस्करी, “गुड टच — बैड टच “तथा बाल सुरक्षा उपाय, साइबर क्राइम से बचाव भारतीय न्याय सहिंता की नई धाराएं आपात स्थिति में सहायता के लिये हेल्पलाइन नंबर दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया गया कि मोबाइल का सावधानी पूर्वक उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार की अनैतिक छेड़छाड़ एवं अन्य वारदात अगर किसी के साथ होती है तो सम्बंधित बच्चे अपने अभिभावक या अपने शिक्षक या पुलिस को तत्काल सूचना दें ।
कार्यक्रम में बालक बालिकाओं के साथ स्कूल प्रचार्य शहीद खान, थाना प्रभारी केवल सिंह परते सहित स्कूल स्टाप उपस्थित रहा।
जनपथ टुडे के लिए शाहपुर से राजेंद्र तंतवाय



