
शहपुरा पुलिस की हिरासत में अवैध पशु तस्कर 22 नग पड़ा भैंस सहित वाहन भी जप्त

शहपुरा पुलिस की हिरासत में अवैध पशु तस्कर 22 नग पड़ा भैंस सहित वाहन भी जप्त
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 25 नवम्बर 2025- डिंडोरी जिले में पशुओ की अवैध तस्करी का मामला एक बार फिर सामने आया है पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बहरहाल डिंडोरी के शहपुरा थाना क्षेत्र रनगांव में अवैध रूप से वाहन में ढोये जा रहे पड़ा और भैस को डायल 112 की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। पकड़े गए ट्रक में 22 नग पशु ठूस ठूस कर भरे गए थे। शहपुरा पुलिस ने एक आरोपी समेत वाहन और पशुओ को पकड़कर थाना लेकर आई है जहां जांच जारी है। बताया जाता है कि पशुओ को बुचढ़खाने जबलपुर ले जाने की तैयारी थी।वाहन में सवार एक तस्कर को पुलिस ने हिरासत में लिया है वहीं दूसरा मौके से फरार हो गया है। शहपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
