
कलेक्टर ने सुनी बैगा महिलाओं की पीड़ा – अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया का त्वरित और संवेदनशील निर्णय — त्रुटि सुधार के आदेश, छोटी बच्ची को प्रदान की गर्म कपड़े
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 25 नवंबर, 2025-
ग्राम चांदरानी की सुनीता बाई, लक्ष्मी बाई, गेलही बाई और कोता बाई आहार अनुदान योजना का लाभ न मिल पाने की समस्या लेकर मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया से मिलीं। कलेक्टर ने उनकी बात बेहद सहृदयता व तत्परता से सुनते हुए तुरंत अधिकारियों को बुलाया और मामले की विस्तृत जानकारी ली।
जांच में पता चला कि हितग्राहियों के जाति प्रमाण पत्र और समग्र आईडी के रिकॉर्ड में नामों का मिसमैच होने के कारण पोर्टल पर उनका लाभ स्वीकृत नहीं हो पा रहा था। इस पर कलेक्टर ने तत्काल संचालनालय भोपाल को पत्र भेजने के निर्देश दिए, ताकि पोर्टल पर त्रुटि सुधार का विकल्प उपलब्ध हो सके और चारों महिलाओं को शीघ्र ही आहार अनुदान योजना का नियमित लाभ मिल सके।
बैगा महिलाओं ने गांव में आंगनवाड़ी केंद्र से पोषण आहार वितरण में आ रही समस्या भी बताई। कलेक्टर ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए महिला एवं बाल विकास अधिकारी को तुरंत संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मानवता से परिपूर्ण प्रशासनिक शैली का परिचय देते हुए कलेक्टर ने महिलाओं के साथ आई छोटी बच्ची रोशनी के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था कराई और महिलाओं को वाहन से सुरक्षित घर पहुंचाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया का यह संवेदनशील और जिम्मेदाराना कदम प्रशासन की जनहित के प्रति करुणामय, उत्तरदायी और सहयोगी कार्यप्रणाली को दर्शाता है।

