सड़क मरम्मत में भ्रष्टाचार – कलेक्टर ने लिया संज्ञान भुगतान रोकने और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपद टुडे डिंडोरी 26 नवंबर 2025 – डिंडोरी जिले में सड़क मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला एक बार फिर सामने आया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते ताज़ा आरोप मेहदवानी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मसूर घुघरी क्षेत्र से हैं।बताया जा रहा है कि बुल्दा गांव से खईपानी तक करीब तीन किलोमीटर सड़क की मरम्मत पर लाखों रुपए खर्च किए गए, लेकिन गुणवत्ता का हाल यह है कि दो दिन पहले किए गए डामरीकरण की लेयर हाथ लगाने भर से उखड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपापोती कर काम को निपटा दिया गया है। सड़क की बदहाली से नाराज़ लोग विभागीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया था कि ठेकेदार-अधिकारियों की मिलीभगत के चलते सड़क मरम्मत में भारी लापरवाही की गई है, जिसका खामियाज़ा आने वाले दिनों में आम जनता को भुगतना पड़ेगा।

कलेक्टर ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का दिया आश्वासन,ठेकेदार का भुगतान रोकने के भी दिए निर्देश

सड़क मरम्मत के नाम पर हुई लीपापोती मामले की जांच करने एसडीएम को सौंपी ज़िम्मेदार

डिंडोरी जिले में एक बार फिर मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने संबंधित ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं साथ ही मामले की जांच के लिए SDM के नेतृत्व में इंजीनीयरों की टीम गठित कर दी है। कलेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया की SDM की जांच रिपोर्ट के आधार पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाएगा ताकि इस तरह के भ्रष्टाचार और गुणवत्ता वालों कार्यों पर रोक लगाई जा सके । मीडिया में सड़क मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार की खबर दिखाये जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000