
छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला शिक्षक गिरफ्तार: 4 दिन बाद सागर से पकड़ा गया आरोपी

छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला शिक्षक गिरफ्तार

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 28 नवम्बर 2025- डिंडौरी की अमरपुर पुलिस ने छात्राओं से वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक चैट करने के आरोप में फरार चल रहे शिक्षक प्रशांत साहू को चार दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सागर जिले के उसके गृह ग्राम देवरी से पकड़ा गया और डिंडोरी जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया।
छात्राओं ने एसपी से की थी मामले की शिकायत
यह मामला तब सामने आया जब अमरपुर संदीपनी स्कूल की छात्राओं ने सोमवार को उपसरपंच और एक शिक्षिका के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह से शिकायत की थी। छात्राओं ने प्राथमिक शिक्षक प्रशांत साहू पर व्यक्तिगत वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप लगाया था।
सहायक आयुक्त ने किया था निलंबित
शिकायत के बाद जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार जाटव ने शिक्षक प्रशांत साहू को निलंबित कर करंजिया विकासखंड में अटैच कर दिया था। वहीं, सिटी कोतवाली पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच के लिए अमरपुर पुलिस चौकी को भेजा था।
विभाग से निलंबन और पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज होने के बाद से शिक्षक फरार चल रहा था।
