आरएसईटी ने किया ग्रामीण अंचलों के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान हेतु शिविर का आयोजन

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी 29 नवंबर, 2025 –  बैगा चक क्षेत्र के युवाओं को स्वारोजगार के उदेश्य से आर एस ई टी ने स्वरोजगार मेला कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बजाग खेल मैदान में आयोजित किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रशिक्षण के लिए 18-45 वर्ष की आयु के बेरोजगार व्यक्ति (महिला/पुरुष/युवा/युवती) पात्र हैं| आगामी समय में निम्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने की बात कही गई है।
1. सीसीटीवी कैमरा स्थापित करना और सेवा प्रदाता बनने का प्रशिक्षण(13 दिवसीय)आवासीय , पंजीयन अंतिम तिथि 05 दिसम्बर-
2. फ़ास्ट फ़ूड स्टाल (12 दिवसीय) आवासीय प्रशिक्षण, पंजीयन अंतिम तिथि 05 दिसम्बर
3. ⁠ सब्ज़ी उत्पादन एवम नर्सरी प्रबंधन (12 दिवसीय) आवासीय प्रशिक्षण, पंजीयन अंतिम तिथि 05 दिसम्बर

बताया गया है कि उपरोक्त सभी प्रशिक्षण पूर्णतः नि:शुल्क और आवासीय है, पंजीयन पूर्ण होने पर प्रशिक्षण की तिथि के साथ प्रशिक्षार्थी को सूचित कर साक्षात्कार लिया जायेगा| प्रशिक्षण के उपरांत प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत आवश्यक हितग्राही को सेवा क्षेत्र के अनुसार स्व-रोजगार स्थापित करने के लिये ऋण आवेदन निःशुल्क बैंकों में भेजा जायेगा|

आवश्यक दस्तावेज- 1. आधार कार्ड 2. बीपीएल कार्ड/खाद्यान्न पर्ची 3.पासपोर्ट साइज फोटो 5.समग्र आईडी 6.अंतिम उत्तीर्ण कक्षा की मार्कशीट |
अधिक जानकारी के लिये 7000788499 (केवल कार्यालयीन समय पर सुबह 10 से सायं 05 बजे तक) संपर्क करें।
कार्यालय पता – जिला जेल के पीछे अमरकंटक बायपास रोड , जिला आयुष कार्यालय के सामने, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान डिंडौरी , आरसेटी डिंडोरी (RSETI-DINDORI) जिला डिंडौरी (म.प्र.), 481880|

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000