
ठक्कर बापा की 156वीं जयंती- आमजन शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मेले का आनंद लें- कलेक्टर अंजू पवन भदोरिया

बोंदर हाई सेकेंडरी स्कूल में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलेक्टर व एसपी ने किया अवलोकन
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी :30 नवंबर 2025- मध्यप्रदेश वनवासी सेवा मंडल के संस्थापक ठक्कर बापा की 156वीं जयंती समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत बोंदर के हायर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पहुँचने पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह का फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
विद्यालय एवं छात्रावास का किया अवलोकन
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान बनवासी सेवा मंडल के अध्यक्ष अशोक अवधिया, सचिव हीरालाल बड़गैंया, कैलाशचंद जैन, एच.एन. प्रजापति, हरिओम चौकसे, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, श्रीमती फूलकली मरावी, भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम, महेश धूमकेती, एवं सरपंच अजय मरकाम, एसडीओपी सतीश द्विवेदी, थाना प्रभारी गाडासरई गिरवर सिंह उपस्थित रहे। कलेक्टर ने छात्रावास का भी निरीक्षण कर बच्चों की सुविधाओं का जायजा लिया।

ठक्कर बापा जयंती के अवसर पर आयोजित विशाल मेला का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर अवलोकन किया। स्थानीय दुकानदारों एवं व्यापारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने आवश्यक जानकारी ली तथा मेले की व्यवस्थाओं को सुदृढ करने की सरपंच, सचिव एवं स्थानीय समिति को आवश्यक निर्देश दिए।
मेला के सुव्यवस्थित संचालन एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टर एवं स्वास्थ्य स्टाफ सहित एक स्वास्थ्य प्रदर्शनी एवं सहायता केंद्र स्थापित किया गया।मेला अवधि के दौरान किसी भी आमजन, दुकानदार या व्यापारी की अचानक तबीयत बिगड़ने पर वे तत्काल उपस्थित डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से उपचार प्राप्त कर सकेंगे।कलेक्टर ने मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु एसडीएम बजाग, बोंदर सरपंच और थाना प्रभारी गाड़ासरई को आवश्यक निर्देश भी दिए, ताकि आने-जाने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सभी आमजन से आग्रह किया कि वे शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मेले का आनंद लें तथा स्थानीय व्यंजनों, झूलों, मिठाइयों और वस्तुओं का लुत्फ उठाएँ।
