
कलेक्टर की तत्परता से आई दिव्यांग महिला के चेहरे में मुस्कान, ट्राइसाइकिल पाकर पूनम खुश
कलेक्टर की तत्परता से आई दिव्यांग महिला के चेहरे में मुस्कान, ट्राइसाइकिल पाकर पूनम खुश

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 02दिसंबर 2025-जिला मुख्यालय में 2 दिसंबर को आयोजित जनसुनवाई में जिले भर से बड़ी सख्या में समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्राप्त हुए उन्हीं आवेदनों में से एक दिव्यांग महिला का मामला कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया के संज्ञान में आया जिस पर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
मामला समनापुर की निवासी दिव्यांग पूनम यादव का था जिसमें पीड़िता ने कलेक्टर को बताया कि वह जन्म से ही बाएं पैर से दिव्यांग है जिसके कारण वह ठीक से चल नहीं पाती है कुछ दिन पहले ही पति का देहांत हो चुका है । महिला ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल पाया है। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने तत्काल निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए जिस पर कार्यवाही करते हुए जनसुनवाई के दौरान ही अधिकारियों ने दिव्यांग को ट्राइसाइकिल प्रदान की साथ ही दिव्यागता प्रमाणपत्र भी प्रदान कर दिया।
कलेक्टर की तत्परता और त्वतरित समाधान की कार्यशैली से दिव्यांग पूनम के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। पूनम ने इस सहयोग के लिए कलेक्टर मैडम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया की तत्परता और त्वतरित समाधान प्रदान करने की कार्यशैली से जहां आम लोगों की समस्याएं सुलझ रही हैं वहीं ग्रामीणों में जनसुनवाई के प्रति भरोसा भी बढ़ रहा है।


